दो वर्ष का बोनस देने की कवायद प्रारंम्भ, प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियां
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- नवगठित भाजपा सरकार के द्वारा पुराने दो वर्ष के बोनस की राशि देने की कवायद प्रशासनिक स्तर पर प्रारंम्भ हो गया है। विदित हो कि अंचल के भाजपा नेताओं एवं पुर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से स्वतः मिलकर जो किसान जिनका फ़ौत हो चुका है और उनका बैंक खाता भी बंद हो चुका तथा जिनका कृषि भूमि से नाम डिलिट हो चुका है ऐसे मृत किसानों के वारिसानों को बोनस की राशि प्राप्त करने में दिक्कत को लेकर मिले थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने तत्काल तत्सम्बन्धी आदेश मुख्य सचिव दिया। जिला सहकारी बैंक के सभी शाखा प्रबंधको को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के द्वारा आदेश दिया गया कि एनआईसी द्वारा सीसीबी माडल में धान खरीदी 2015-16 के अन्तर्गत किसानों के बोनस भुगतान हेतु असत्यापित कृषकों के खातों की शाखा पर सूचि उपलब्ध करा दी गई है।
उक्त सूचि अनुसार असत्यापित कृषकों और उनके परिजनो से सम्पर्क करने आवश्यक संशोधन हेतु अधीनस्थ समितियों को निर्देशित करें तथा सीसीबी माडल में खाता संशोधन का कार्य 2 दिवस के भीतर पूर्ण कराये जाना सुनिश्चित करें जिससे समस्त कृषकों एवं मृत किसानों के वारिसानों को सुगमतापूर्वक भुगतान किया जा सके।
पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने बताया कि मृत किसानों के वारिसान पशोपेश में थे और परेशान होकर सहकारी समिति एवं बैंक के साथ ही साथ जनप्रतिधियों के यहां इधर-उधर चक्कर काट रहे थे। उन्होंने कहा का किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं मुख्यमंत्री जी ने 15 दिसंबर को ही तत्सबन्धी आदेश दे दिया, जिसकी कार्यवाही चालू हो गई है। कोई भी मृत किसान का वारिसान उक्त बोनस की राशि से वंचित नहीं होगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े