बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या, इस बात को लेकर हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- खाना खाने के दौरान उपजे विवाद के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच पुरानी बातों को लेकर विवाद चल रहा था। मामला जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तुमला क्षेत्र के कोरंगामाल निवासी सुरजनो मांझी की उसके छोटे भाई सुलेंद्र मांझी ने डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि खाना खाने के दौरान सुरजनो मांझी ने पत्नी से और सब्जी मांगी। पत्नी ने बताया कि सब्जी खत्म हो गई। इससे नाराज हो कर सुरजनो मांझी ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट से बचने के लिए पत्नी व बच्चे पड़ोस में चले गए।
डंडे से पीट-पीटकर हत्या
शाम को महिला बच्चों के साथ वापस घर पहुंचकर खाना बना रही थी। उसी दौरान पति सुरजनो घूमकर घर में आये और अपने भाई देवेन्द्र मांझी से पुरानी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगा। विवाद बढऩे पर छोटे भाई सुलेन्द्र मांझी ने घर में रखे डंडा से अपने बड़े भाई सुरजनो की बेदम पिटाई कर दी। सुरजनो जमीन में गिर गया और उनके सिर में खून बहने लगा। अधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मामले की सूचना मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने चंद घंटो के भीतर ही दबिश देकर आरोपी सुलेन्द्र मांझी को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी सुलेन्द्र मांझी (31) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi