पैसों के विवाद में बड़े भाई की हत्या, कुल्हाड़ी से गर्दन और चेहरे पर कई वार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पैसों के विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, तीन भाईयों में मृतक डामन मंझले और आरोपी शरद छोटा भाई हैं। माता-पिता की मौत के बाद तीनों भाई अपने मौसी के घर रहते थे। छोटे भाई शरद का पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से उसने काम पर जाना छोड़ दिया और खर्चे के लिए भाइयों पर निर्भर रहता था। इसलिए मंझले भाई डामन से विवाद होता रहता था। शनिवार देर रात पैसों को लेकर डामन और शरद में झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर शरद ने रसोई से कुल्हाड़ी उठाई और डामन पर हमला कर दिया। उसने उसकी गर्दन और चेहरे पर कई बार वार किए।
खून से लथपथ डामन रात भर दर्द से तड़पता रहा। लेकिन परिजन उसे अस्पताल नहीं ले गए। सुबह पड़ोसियों ने खून देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान डामन की मौत हो गई। शुरुआत में परिजनों को किसी अज्ञात हमलावर पर शक हुआ। लेकिन पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर उसने पूरी सच्चाई बता दी। पुलिस ने आरोपी शरद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
टॉवेल को लेकर दो भाइयों में विवाद, बड़े भाई की ईंट से वार कर हत्या, जानिए पूरा मामला