महासमुंद में बुजुर्ग ने युवक पर किया हमला, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलसोंड़ा में एक युवक पर बुर्जुग ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे बेलसोंड़ा निवासी सागर चंद्राकर 27 वर्ष को गांव के ही रहने वाले रमेश चंद्राकर 69 वर्ष के बीच विवाद हुआ। इस विवाद में रमेश चंद्राकर ने मांस काटने के कत्ता से युवक पर ताबड़तोड़ कई हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक को मृत समझकर आरोपी मौके से चला गया।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रायपुर रेफर कर दिया है। रायपुर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धारदार हथियार से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घायल सागर चंद्राकर उसे प्रताड़ित किया करता था। इसके अलावा आये दिन उसके साथ मारपीट भी करता था, जिससे खीझ में आकर प्रताड़ना का बदला लेने के लिए धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
कुल्हाड़ी मारकर चचेरे भाई की हत्या, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला