छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी ने की बड़ी घोषणा : गैस, बिजली सहित इन योजनाओं में मिलेगी भारी छुट, कांग्रेस की अब तक घोषणाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और प्रदेश में चुनाव का प्रचार प्रसार भी जोरों पर चल रहा है द्वितीय चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिले का आज अंतिम दिन भी है । छत्तीसगढ़ में विधानसभाओं की चुनावी घोषणा के बाद सभी पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मैदान मे उतर चुकी है देश के बड़े शीर्ष नेताओं के छत्तीसगढ़ में लगातार दौर चल रहे हैं । कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेता चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
इस चुनावी माहौल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे के बाद आज प्रियंका गांधी ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में खैरागढ़ पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया । जनसभा को संबोधित करते हुए आज प्रियंका गांधी ने 8 बड़ी घोषणाएं की है।
खैरागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महतारी न्याय योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल करवाने पर ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी, 200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ किया जाएगा , महिलाओं द्वारा संचालित स्वच्छता समूह के कर्ज माफ किए जाएंगे।
प्रियंका गांधी द्वारा की गई घोषणाएँ
- छत्तीसगढ़ में महतारी न्याय योजना के तहत सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में मिलेगी ।
- 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली ।
- महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे ।
- आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी ।
- राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे ।
- छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज किया जाएगा ।
- परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज माफ किए जाएंगे ।
- राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा ।
अब तक कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाएं
कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कुछ चुनावी घोषणाएं की थी । राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी कांग्रेस सरकार फिर से बनने पर पूर्व की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा । जातिगत सर्वे कराया जाएगा । 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जाएगी । 17.5 लाख गरीब परिवार को हम आवास देंगे । तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को 4000 रु बोनस के रूप में प्रतिवर्ष दिया जाएगा । लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए मिलेंगे । सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू सहित 6 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन: CM बघेल हुए शामिल