इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट, चपेट में आने से युवती झुलसी, इलाज के दौरान हुई मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट होने से एक युवती की मौत हो गई। युवती ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को घर में चार्जिंग पर लगाया गया था, इसी दौरान उसमे ब्लास्ट होने से वह झुलस गई।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला सूरजपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

Hero कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट होने के कारण मौत हो गई। - Dainik Bhaskarकंपनी में करती थी काम

मिली जानकारी के अनुसार चंदरपुर गांव में बिश्रामपुर थाना इलाके के कुरुवां गांव की दो बहनें किराए के मकान में रहकर एक कंपनी में कार्य करती थी। उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्ज करने के लिए लगाई थी। बैटरी से रात में अचानक धुआं उठने के बाद जोर का धमाका हुआ और स्कूटी मे आग लग गई । जिसमे 23 वर्षीय युवती पार्वती सिंह बुरी तरह झुलस गई । धमाका इतना तेज़ था कि घर की दीवारों में दरार आ गई और घर में आग फैल गया। जिसे फायर ब्रिगेट की मदद से काबू पाया गया ।

पार्वती को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वह 50 प्रतिशत जल चुकी थी। इलाज के बाद उसे तत्काल अंबिकापुर रेफर किया था। अधिक जलने की वजह से उसे रायपुर रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चार्जिंग के दौरान अचानक लगी थी आग

घटना में झुलसी युवती की बहन ने बताया कि उन्होंने छह महीने पहले स्कूटी खरीदी थी। उनके पास स्कूटी में दो बैटरियां थी और प्रतिदिन रात्रि में एक बैटरी को चार्ज में लगाती थी। घटना की रात भी बैटरी चार्ज में लगा कर मैं और मेरी बहन पार्वती सिंह सोने चले गए थे। ऐसे में बैटरी चार्ज वाले रूम में सो रही उसकी बहन पार्वती अचानक से बैटरी के धमाके के साथ फटने के कारण झुलस गई थी। धमाके के बाद घर में रखा सामान भी जल गया था। इसमें एक बाइक भी शामिल है। पार्वती का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

65 लाख के इलेक्ट्रिक कार में लगी भीषण आगः जलकर हुई खाक, बाल-बाल बचे लोग, Video

Related Articles

Back to top button