दिसंबर 2023 तक मिलेगा मुफ्त राशन: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, जानिए पूरी स्कीम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नए साल से पहले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 81.3 करोड़ लोगों को दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन मिलेगा। केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को बैठक में ये फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार अब नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत करोड़ों लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा। दिसंबर 2023 तक लोगों को अनाज लेने के लिए कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराने पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसका खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह तय किया गया कि 81.3 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांटने पर होने वाले 2 लाख करोड़ रुपये के खर्च के आर्थिक बोझ को केंद्र सरकार वहन करेगी।
खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि एनएफएसए के तहत गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार अब तक 81.35 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देती रही है। इस योजना के तहत मिलने वाला अनाज NFSA के तहत मिलने वाले सब्सिडी अनाज से अलग होता है। कुल मिलाकर बात ये है कि NFSA के तहत पहले जिस अनाज को गरीब 2 से 3 रुपये किलो राशन की दुकान से लेते थे उसे अब दिसंबर 2023 तक के लिए फ्री कर दिया गया है।
क्या है स्कीम
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक गरीब व्यक्ति को 5 किलो राशन फ्री देती हैं। कोरोना काल से यह योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत 80 करोड़ गरीबों को गेहूं और चावल फ्री में दिया जाता है।