9 दिनों तक बिजली सप्लाई बंद, नवापारा राजिम सहित ये इलाके होंगे प्रभावित, देखिए पूरी सूची ….

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- नवापारा शहर सहित अंचल के दर्जनों गांव के अलग-अलग क्षेत्रों में 16 मई से 8 जून तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रभावित रहेंगी। जिसमें पारागॉव फीडर, अभनपुर फीडर,राजिम – कोमा फीडर, बासीन, फ़िंगेश्वर, टेका, कौंदकेरा फीडर शामिल है ।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाइनों एवं उपकेंद्र में मानसून पूर्व रखरखाव एवं सुधार कार्य का काम होगा। जिसके चलते शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। वहीं कार्य पूरा होते ही तीन बजे के बाद बिजली की सप्लाई शुरू की जाएगी। आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है ।
नवापारा क्षेत्र में 16.05.2024 से सुधार कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक दिन अलग अलग तिथियों मे रखरखाव का कार्य होगा । देखिए पूरी सूची :-
अभनपुर, फ़िंगेश्वर, बासीन क्षेत्र की सूची
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
भाजपा जीती है तो ये तो होना ही था । परेशान करो भाजपा वालो आम आदमी को