ब्रेकिंग : राजिम क्षेत्र के इन गांवों में 4 फरवरी को बंद रहेगी बिजली, ये वजह आई सामने
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 132/33 केव्ही उपकेन्द्र किरवई में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान किरवई फीडर से निकालने वाले अंचल के गांवों में 4 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने बताया कि 132/33 केव्ही उपकेन्द्र किरवई में ट्रांसफार्मर क्षमतावृद्धि का कार्य प्रस्तावित है इसलिए उपकेन्द्र से जुड़े 11 kv भैसातरा पंप फीडर, बस्ती फीडर, पूजेरिन बस्ती फीडर, किरवई पंप और बस्ती फीडर की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6