ब्रेकिंग: आज नवापारा-राजिम, गरियाबंद, अभनपुर, फिंगेश्वर, छुरा सहित इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा राजिम नगर, गरियाबंद, अभनपुर, फिंगेश्वर, छुरा सहित अंचल के सैकड़ों गांवों में आज 5.7.2025 को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावित रहेंगी। जिसमें पारागॉव फीडर, अभनपुर फीडर, राजिम – कोमा फीडर, फ़िंगेश्वर, खोरपा फीडर, नया- पुराना गरियाबंद फीडर शामिल है ।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिनांक 05/07/2025 दिन शनिवार को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक विद्युत लाइन निर्माण हेतु कोमा से निकलने वाले समस्त 33 केवी फीडर बंद रहेंगे। बैक सप्लाई के लिए नवा रायपुर से कोहरा फीडर और रायपुर माना से अभनपुर फीडर के कुछ उपकेंद्रों को चालू किया जाएगा। लेकिन दूरी ज्यादा होने के कारण वोल्टेज की समस्या हो सकती है। आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
देखिए सूची
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR