भव्य महासम्मेलन: इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सकों का राज्यस्तरीय आयोजन 11 जनवरी को

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के अविष्कारक महान विभूति डॉ. काउण्ट सीज़र मैटी जी की 217 वीं जन्म दिवस के शुभ अवसर पर छ. ग. राज्य स्तरीय मैटी जयंती समारोह एवं चिकित्सक महासम्मेलन 2026 का भव्य आयोजन 11 जनवरी दिन रविवार को छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी, सुपेला भिलाई के अमित पार्क इंटरनेशनल में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं समाज के विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किरण सिंह देव प्रदेश अध्यक्ष – भाजपा छ.ग. एवं विधायक जगदलपुर उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता – डॉ निलेश थावरे प्रदेश अध्यक्ष – छ.ग. इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गजेंद्र यादव कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ( स्कूल शिक्षा ग्राम उद्योग विधि एवं विधायी कार्य ), विशिष्ट तिथि माननीय रिकेश सेन विधायक – भिलाई रहेंगे।
इस गरिमामय अवसर पर छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक, पदाधिकारी, शोधकर्ता एवं समाज सेवी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विकास, वैज्ञानिक महत्व, जनकल्याण में इसकी भूमिका एवं भावी संभावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा। अब तक के इलेक्ट्रोहोम्योपैथी में हुए नए अविष्कार एवं इस पद्धति की चमत्कारिक विषयों का विश्लेषण किया जायेगा।
असाध्य रोगों के उपचार में सहायक
इलेक्ट्रो होम्योपैथी के आविष्कारक डॉ. काउण्ट सीज़र मैटी जी का जन्म सन 1809 में इटली देश के बोलोग्ना नामक शहर में हुआ था। इलेक्ट्रो होम्योपैथी दुनिया की पाँचवी नवीन चिकित्सा पद्धति है और यह पेड़ पौधे से निर्मित एक सरल प्राकृतिक अद्भुत व सुरक्षित एवं विशेष प्रभावी चिकित्सा पद्धति है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी का आविष्कार मैटी जी द्वारा सन 1865 में किया गया जिसका आधार शरीर के रस (Lymph) एवं रक्त (Blood) की शुद्धता एवं संतुलन को बनाए रखना है। यह पद्धति अनेक जटिल एवं असाध्य रोगों के उपचार में सहायक सिद्ध हो रही है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में 114 औषधीय पौधों का उपयोग करके 38 औषधियां तैयार किया जाता है।
छ.ग. इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पदाधिकारी गण एवं आयोजन समिति ने प्रदेश के समस्त चिकित्सको से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता देकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी डॉ. डी.आर. सिन्हा महासचिव – छ.ग. इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन , छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरके निषाद ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











