खूंखार हो रहा दंतैल हाथी ME-3: दो भैंसों को उतारा मौत के घाट, इंसानों के साथ-साथ अब पशुओं पर कर रहा हमला, इन ग्रामों में हाई अलर्ट जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दंतैल हाथी ME-3 फिंगेश्वर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 46, 47, 44, 43, 42 ग्राम गनियारी के जंगल की ओर विचरण कर रहा है। बीती रात्रि हाथी ने दो भैंसों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर निगरानी रख रही है। वहीं आसपास के दर्जनों गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि गरियाबंद जिले में 15 दिनों पहले दंतैल हाथी ने दो महिलाओं पर हमला किया था, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक महिला भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद हाथी धमतरी जिले में प्रवेश करते हुए मगरलोड के जंगलों में पहुंचा था। अभी दो दिनों पहले ही पाण्डुका क्षेत्र की ओर लौटकर हाथी झरझरा मंदिर से वापस होते हुए अपने पुराने मार्ग पर विचरण कर रहा है।
बीती रविवार की रात दंतैल हाथी फिंगेश्वर वन क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा में विचरण कर रहा था। इस दौरान जोगीडीपा के किसान जनक और तुलसी राम ध्रुव के दो भैंसों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक भैंस को जख्मी कर दिया है। वन अफसरों का कहना है कि आंकलन पश्चात मवेशी मालिक को शासन से सहायता राशि दी जाएगी।
इन ग्रामों में हाई अलर्ट जारी
वन कर्मियों ने बताया कि दंतैल हाथी अभी गनियारी, फुलझर के जंगल में विचरण कर रहा है। वनकर्मियों ने क्षेत्र के गनियारी, सिलयारी, बाहरा, खुड़सा, परसदा, लालपुर, बलरामपुर, बोरिद, सरकंडा, नागझर, सोरिद, खुर्द, करपी, लोहझर, तरजुंगा, बंनगवा, गुडंरदेहीं, बम्हनदेहीं, नाचनबाय समेत दर्जनों गांवों को हाईअलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। वन कर्मियों का कहना है कि अभी गांवों में जगह-जगह गणेश की मूर्तियां स्थापित की गई है। इसलिए पंडाल में न रहने, पंडाल के लाइट, साउंड बंद रखने कहा जा रहा है।
दंतैल हाथी ME-3 लगातार खूंखार होते जा रहा है। इसके पहले भी दंतैल हाथी ने कई लोगों को कुचलकर मार डाला है। वहीं अब जानवरों को भी मौत के घाट उतार रहा है। ऐसे में किसानों को ही अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। विभाग की ओर से लगातार मुनादी कर जानकारी दी जा रही है। ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W