हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, घटना के बाद इलाके में दहशत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शनिवार सुबह हाथी ने एक ग्रामीण को पटक-पटककर मार डाला है। बताया जा रहा है कि सुबह ग्रामीणों जंगल की ओर किसी काम से गया था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं ग्रामीण दहशत में है। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में शनिवार की सुबह कूड़ेकेला निवासी राजू दास (45 वर्ष) किसी काम से जंगल की ओर गया था। बताया जा रहा है कि ग्रामीण डोरी बीनने में व्यस्त था। इसी बीच अचानक हाथी से उसका सामना हो गया और फिर हाथी ने सूंढ़ से उठा कर जमीन में पटककर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि छाल रेंज में एक हाथी विचरण कर रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील भी कर रहे हैं। वहीं घरों से बाहर नहीं निकलने की भी हिदायत दी जा रही है। इधर हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
गरियाबंद-धमतरी क्षेत्र में विचरण कर रहा ME-3 हाथी
बता दें कि गरियाबंद जिले में भी ME-3 हाथी विचरण कर रहा है। दो दिन पहले ही हाथी तौरेंगे, पचपेड़ी, सांकरा आदि गांव में पहुंचकर मकानों को क्षति पहुंचाया है। किसान द्वारा घर में रखे धान को भी क्षति किया है। दंतैल हाथी ने एक राइस मिल के गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया। हालांकि वन विभाग की टीम दंतैल हाथी की निगरानी रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ME-3 हाथी गरियाबंद पैरी नदी पार कर धमतरी जिले में प्रवेश किया हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH