केमिस्ट पद हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी, इस तिथि तक कर सकते है दावा-आपत्ति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आबकारी विभाग हेतु केमिस्ट पद के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची निर्धारित मापदंडों एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई है।
जारी सूची में उन अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए हैं, जो विभागीय नियमों के अनुसार सभी आवश्यक अहर्ताएं पूर्ण करते पाए गए हैं। वहीं, जो अभ्यर्थी निर्धारित शर्तों को पूर्ण नहीं कर सके, उन्हें अपात्र की श्रेणी में रखा गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को सूची को लेकर आपत्ति या संशोधन कराना हो, तो वह निर्धारित तिथि 19.11.2025 से 03.12.2025 के भीतर संबंधित कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। समय-सीमा के पश्चात किसी भी प्रकार के दावा-आपत्ति मान्य नहीं होंगे।
पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं दावा आपत्ति विभागीय वेबसाइट https://excise.cg.nic.in पर अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
जल संसाधन विभाग की अमीन भर्ती परीक्षा 07 दिसंबर को, बनाये गये 756 केन्द्र, इन बातों का रखे ध्यान











