गरियाबंद जिले में ऊर्जा संरक्षण अभियान : क्रेडा ने स्कूल–कॉलेजों में किया विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राकेश :– छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) गरियाबंद द्वारा रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में “ऊर्जा नवाचार प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद, फनीकेश्वरनाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर, शासकीय हाईस्कूल चिखली एवं शासकीय हाईस्कूल मालगांव में छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के महत्व और सौर ऊर्जा के लाभों के बारे में जागरूक किया गया। क्रेडा के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से संवाद कर घरेलू उपयोग, खेतों और सामुदायिक स्थानों में सोलर पैनल लगाने के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें स्वयं आगे बढ़कर परिवार और समाज में अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग, स्पीच प्रतियोगिता, चित्रकला, निबंध लेखन तथा आदर्श वाक्य (नारा) लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों पर प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किए।
विजेताओं को प्रतीक चिन्ह

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को क्रेडा विभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उक्त कार्यक्रम में क्रेडा सहायक अभियंता तुलसी राम ध्रुव, उप अभियंता कैलाश मारकंडे सहित संबंधित संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











