चौबेबांधा मार्ग से नवापारा पुल तक वाहनों के प्रवेश एवं आवागमन को लेकर आदेश जारी
12 से 26 फरवरी तक केवल रात्रि 12 बजे से प्रातः 06 बजे के मध्य किया जायेगा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के अनुविभाग राजिम अंतर्गत 12 से 26 फरवरी 2025 तक राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में राजिम के अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा ने चौबेबांधा मार्ग से नवापारा पुल तक भारी वाहनों के प्रवेश एवं आवागमन संबंधित आदेश जारी किया है।
SDM ने 8 फरवरी 2025 को आदेश जारी करते हुए कहा है कि राजिम कुंभ कल्प मेला के लिए प्रस्तावित स्थल ग्राम राजिम एवं चौबेबांधा की सीमा से लगी होने के कारण मेला आयोजन 12 से 26 फरवरी 2025 तक राजिम-चौबेबांधा मार्ग से नवापारा पुल तक भारी वाहनों का प्रवेश-आवागमन केवल रात्रि 12 बजे से प्रातः 06 बजे के मध्य किया जायेगा। साथ ही 12, 21 एवं 26 फरवरी 2025 को उक्त मार्गो में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित एवं प्रतिबंधित किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6











