छत्तीसगढ़ में नए कोरोना वैरिएंट की एंट्री, मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री हुई है। जिले में फिर से एक कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है। RTPCR जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है। युवक बिलासपुर शहर के तालापारा क्षेत्र का निवासी है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वैरिएंट की जांच के लिए मरीज का सैंपल भेजा जा रहा है। वहीं इस मरीज के बाहर यात्रा से वापस लौटने की बात भी कही जा रही है। CMHO ने की कोरोना मरीज की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि भारत में करीब दो साल बाद कोरोना की वापसी हो रही है। देश के कई राज्यों में रोजाना सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं, साथ ही मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शख्स नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

गुरुवार की दोपहर सिम्स के लैब से जांच रिपोर्ट में उनका कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आईं। इसके बाद सिम्स प्रबंधन ने सीएमएचओ डा.राजेश शुक्ला को मरीज के बारे में जानकारी दी। सीएमएचओ शुक्ला के निर्देश पर डाक्टरों की टीम मरीज के घर पहुंची और जानकारी जुटाई। युवक को एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक से पूछताछ किया। इस दौरान युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले वह काम के सिलसिले में मुंबई गया था। वहां से लौटकर घर आया तब तबियत खराब हो गई। इस दौरान उन्हें सर्दी, बुखार सहित शरीर में दर्द और घबराहट महसूस हुईं। स्वजनों की सलाह पर वह जांच करवाने सिम्स पहुंचा। तब जाकर आरटीपीसीआर जांच से कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

खबरें भी पढ़े

किसानों को बोनस राशि वितरण की तैयारियां शुरू: 3716 करोड़ का होगा भुगतान, इन किसानों को मिलेगा फायदा

Related Articles

Back to top button