भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को रायपुर कलेक्टर ने किया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता ’“भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और उनके सपनों का भारत”’ के अंतर्गत आज पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने नालंदा, तक्षशिला, सेंट्रल लाइब्रेरी एवं नेतृत्व साधना केंद्र के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी योजनाबद्ध ढंग से करें और शांत मन से परीक्षा दें, ताकि अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर प्रशासन का हिस्सा बन सकें।
कलेक्टर ने बताया कि इस वर्ष सीजीपीएससी के परीक्षा परिणामों में नालंदा, तक्षशिला , सेंट्रल लाइब्रेरी एवं नेतृत्व साधना केंद्र से जुड़े विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान

कार्यक्रम में सीजीपीएससी में चयनित स्वप्निल वर्मा (डिप्टी कलेक्टर, रैंक-2), पोलेश्वर साहू (डिप्टी कलेक्टर, रैंक-4) एवं गौरव साहू (सहायक संचालक पंचायत, रैंक-13) को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं में नालंदा लाइब्रेरी से बादल सोनी, सेन्ट्रल लाइब्रेरी से एम.रश्मि, नेतृत्व साधना केन्द्र से आरती कुशराम, सेन्ट्रल लाइब्रेरी से साधना चक्रधारी, तक्षशिला लाइब्रेरी से प्रेमलाल पटेल एवं नेतृत्व साधना केन्द्र से टेकराम वर्मा को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल सहित अन्य अधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
शिक्षा और मनोरंजन का संगम: सशिमं नवापारा में गणित एवं आनंद मेला सम्पन्न, बच्चों में दिखा उत्साह











