पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने दी धनेंद्र साहू व बसंत को श्रद्धांजलि

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू शनिवार को नवापारा से लगे ग्राम नवागांव (बेलाही) पहुंचकर भूतपूर्व उप सरपंच स्वर्गीय बसंत साहू एवं उनके पुत्र धनेन्द्र साहू के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। श्री साहू नवागांव पहुंचकर बसंत एवं उनके पुत्र धनेन्द्र के आकास्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मंत्री श्री साहू के साथ गांव के सरपंच प्रतिनिधि बिहारी लाल साहू, अरुण साहू, तोकेश्वर साहू, प्रवीण साहू, गुमनाम साहू, पोषण साहू, अभिराम साहू सहित शोकाकुल परिवारजन मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: महानदी किनारे युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला











