बरसात लगते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे, टमाटर का भाव सुनते ही चेहरे हो जाएंगे लाल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रापुर:- बरसात का सीजन शुरू होने के साथ टमाटर फिर लाल हो गया है। रायपुर जिले में शनिवार को टमाटर 50 से 60 रूपए किलो बिक रहा था, जो मंगलवार को 80 रूपए हो गया है। बताया जा रहा है कि टमाटर का कैरेट 1600 से 1800 रूपए बिक रहा है। बरसात में फसल खराब होने से टमाटर की आवक घट जाने के कारण कीमतों में उछाल आया है।
सब्जी व्यापारियों का कहना है कि टमाटर की आवक काफी घट गई है। टमाटर की आवक इन दिनों मुख्य रूप से बैंगलुरू से हो रही है। टमाटर के साथ ही पांच दिन पहले गोभी भी 50 रुपये किलो तक बिक रही थी। इस प्रकार बीते चार दिनों में ही सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई है।
रायपुर के शास्त्री बाजार, गोलबाजार, आमापारा, संतोषीनगर सहित विभिन्न बाजारों में टमाटर 80 से 100 रुपये किलो, गोभी 80 रुपये किलो, भिंडी 40-50 रुपये किलो, बैगन 30 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो तक बिकी। इसके साथ ही मिर्ची भी इन दिनों 60-80 रुपये किलो पहुंच गई है। साथ ही अदरक भी 220 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि आवक की तुलना में मांग काफी ज्यादा है, इसका असर ही कीमतों में पड़ रहा है। जब तक आवक में सुधार नहीं होगा, कीमतों में सुधार नहीं होने वाला है।