हरिहर शाला में परीक्षा परिणाम घोषित, इन बच्चों ने मारी बाजी, दो को मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- अंचल के प्रतिष्ठत हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें अंग्रेजी माध्यम के कक्षा एक से आठ तथा नवमी एवं ग्यारहवीं के परिणाम घोषित किए गए। वहीं हिन्दी माध्यम के कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं के परिणाम घोषित किये गए।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम में कक्षा एक से आठ तक 100 प्रतिशत, नवमीं में 80 एवं ग्यारहवीं में 90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा । कक्षा एक में प्रथम रिया कंसारी, व्दितीय द्रोण तारक एवं तृतीय धरना साहू रहे । इसी तरह कक्षा दो में प्रथम अभी सोनकर, व्दितीय नियति पाटकर एवं तृतीय चाहत सोनकर रहे। कक्षा तीन में प्रथम श्रध्दा साहू, व्दितीय आदित्य दिनकर एवं तृतीय सौर्य पटेल, कक्षा चार में प्रथम रेशम पटेल, व्दितीय लिकिता साहू एवं तृतीय मुक्ताश्री साहू, कक्षा पांच में प्रथम तबस्सुम मन्नाडे, व्दितीय आराध्य दुबे एवं तृतीय निखिल बघेल रहे ।
हंसिका और यशस्वी बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर
कक्षा छः में प्रथम आदित्य गुप्ता, व्दितीय मोनिशा हिरवानी एवं तृतीय लतिशा साहू, कक्षा में सात प्रथम ऋतिका साहू, व्दितीय साक्षी देवांगन एवं तृतीय हिमांशी देवांगन, कक्षा आठ में प्रथम श्रेयांश साहू, व्दितीय संस्कृति साहू एवं तृतीय इशिता साहू, कक्षा नवमीं में प्रथम हंशिका साहू, व्दितीय याशंक कसेर एवं तृतीय मुक्तांजली साहू, कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम यशस्वी साहू, व्दितीय सुघा साहू एवं तृतीय भूमि साहू रहे. स्टुडेंट आफ द ईयर हंसिका साहू एवं यशस्वी साहू को दिया गया ।
प्राचार्य ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई
श्रीमती शर्मा ने आगे बताया कि हिन्दी माध्यम में कक्षा नवमीं में 57 प्रतिशत तथा कक्षा ग्यारहवीं में 88 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। जिसमें कक्षा नवमीं में प्रथम रवि निर्मलकर, व्दितीय तरूण देवांगन एवं तृतीय शारदा साहू रहे। वहीं कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम दीपक चक्रधारी, व्दितीय भूपेन्द्र, भवदीप देवांगन एवं बिजुल बंजारे संयुक्त रूप से, तृतीय विशाल रहे । साथ ही कक्षा ग्यारहवीं के विज्ञान संकाय में प्रथम दीपक चक्रधारी, व्दितीय भवदीप देवांगन, बिजुल बंजारे एवं तृतीय भोजनाथ रहे। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में प्रथम भूपेन्द्र, व्दितीय पुष्कर साहू, सूर्या एवं तृतीय धरमचंद देवांगन तथा कला संकाय में प्रथम विशाल, व्दितीय इन्द्रकुमार एवं तृतीय घनश्याम रहे।
प्राचार्य श्रीमती शर्मा ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अनुत्तीर्ण या पूरक विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने की बात कहीं । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॅाफ मौजूद रहे ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
हरिहर शाला में अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम में प्रवेश प्रारंभ, इस तिथि तक करना होगा आवेदन