प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 20 अप्रैल को, यहाँ से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
परीक्षा केन्द्र शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए 20 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया गया है। जिसके लिए प्रवेश परीक्षा केन्द्र शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में आयोजित होगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि प्राक्चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विभाग के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एकलव्य डॉट एनआईसी डॉट इन/ पीआरआसएमएए/स्टुडेंट-एडमिशन-डि
इन बातों का रखे ध्यान
परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर नवीनतम रंगीन पासपोर्ट के दो फोटो, परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त आई.डी जैसे आधार कार्ड, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र इत्यादि परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचन के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
परीक्षार्थियों केवल नीले या काले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग कर सकते है। परीक्षा केन्द्र में कैल्कुलेटर, मोबाईल फोन, पर्स, पाउच, स्कार्फ अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड के संबंध में कठिनाई होती है तो गरियाबंद जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष क्रमांक 56 में कार्यालयी समय एवं दिवस में संपर्क कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
P.E.T. सहित इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ: 8 एवं 15 मई को आयोजित होगी परीक्षा