तंत्र-मंत्र के नाम पर युवती का शोषण, फिर दिनदहाड़े घर से घसीटकर ले भागा आरोपी पति; CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अपने पति से अलग रह रही 21 वर्षीय युवती को उसका पति जबरदस्ती घर से घसीटकर कार में बैठाकर फरार हो गया। पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवती चीखती-चिल्लाती नजर आई, जबकि आसपास मौजूद लोग रोक नहीं पाए। घटना दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र का है।
तंत्र-मंत्र का लालच देकर बनाए संबंध
परिजनों के अनुसार, कुरूद निवासी पीड़िता की पहचान दो साल पहले रायपुर के रहने वाले 40 वर्षीय हेमंत अग्रवाल से हुई थी। आरोपी और उसकी मां लीला अग्रवाल सेक्टर-6 स्थित युवती के माता-पिता की चाय-नाश्ता दुकान में आते-जाते थे। इसी दौरान आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताते हुए दावा किया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए युवती की बीमारी और परिवार पर चढ़े 10 लाख रुपये के कर्ज को खत्म कर सकता है।
युवती को प्रेम जाल में फंसाया
ब्ताया गया कि अक्टूबर 2023 में जब युवती घर में अकेली थी, आरोपी हेमंत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी की मां उसे रायपुर इलाज और पढ़ाई के बहाने ले गई, जहां आर्य समाज में शादी करा दी गई। लगभग डेढ़ साल तक वह युवती को बंधक बनाकर रखता रहा और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। शिकायत के अनुसार, इस दौरान दो से तीन बार गर्भपात भी कराया गया।
तंत्र-मंत्र से डराता था, मार डालने की धमकी देता था
पीड़िता का आरोप है कि हेमंत और उसकी मां उसे तंत्र-मंत्र से डराते थे, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। वह न तो माता-पिता से मिलने देती और न ही कहीं आने-जाने। बाद में युवती को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी रागिनी अग्रवाल ने ही युवती को वहां से भागने और शिकायत करने में मदद की।
15 अक्टूबर 2025 को युवती सखी सेंटर पहुंची और वहां तीन दिन रुककर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को वहां बुलाया गया, जहां उसने मारपीट और गाली-गलौज कर हंगामा किया। बाद में युवती अपने माता-पिता के पास लौट आई।
19 नवंबर को दिनदहाड़े अपहरण
19 नवंबर की सुबह आरोपी अपने तीन साथियों के साथ कार में आया। उस वक्त युवती के दादा-दादी घर में मौजूद थे। आरोपी ने दोनों को धक्का दिया और युवती को बालों से पकड़कर घर से बाहर घसीटा। चीख-पुकार मचने के बावजूद वह युवती को जबरदस्ती कार में डालकर रायपुर की ओर ले गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
इधर, आरोपी हेमंत ने भी जामुल थाने में आवेदन देकर युवती को अपनी पत्नी बताया और आर्य समाज विवाह का प्रमाणपत्र लगाया। वहीं परिजनों ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और कई मामलों में आरोपी है। युवती ने 11 नवंबर को दुर्ग एसएसपी को आवेदन देकर हेमंत और उसकी मां के खिलाफ बलात्कार, प्रताड़ना और सुरक्षा की मांग की थी।
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोनों के पति-पत्नी होने की पुष्टि हुई है। जामुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 85 और 115(2) बीएनएस के तहत अपहरण, मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











