आंगनबाड़ी सहायिका पद में फर्जी तरीके से हुई नियुक्त, जांच के बाद पद से हटाया गया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच एवं कार्यवाही के अनुसार ग्राम मातरबाहरा (सरगीपारा) की अभ्यर्थी कु. महेश्वरी ने आंगनबाड़ी सहायिका पद प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड गरीबी रेखा प्रमाण पत्र में हेराफेरी कर बीपीएल 2011 सर्वे सूची में 06 अंक पाने के लिए फर्जी तरीके से नाम जुड़वायी थी।

खाद्य विभाग से प्राप्त जांच प्रतिवेदन प्रमाणित होने के आधार पर महिला एवं बाल विकास द्वारा कु. महेश्वरी को गरीबी रेखा प्रमाण पत्र के आधार पर प्रदायित 06 अंक को विलोपित किया गया। विलोपन पश्चात महेश्वरी का नाम वरियता सूची में तृतीय स्थान पर होने के कारण उन्हें नियमानुसार पद से पृथक किया गया।

रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

एक दूसरे मामले में जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत जनपद पंचायत बलौदा अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक उत्तरा गोंड़, ग्राम पंचायत कोसमंदा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में वित्तीय अनियमितता एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत् सौंपे गये कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलौदा द्वारा आदेश जारी कर संविदा सेवा भर्ती अधिनियम एवं नियुक्ति आदेश की कंडिका के शर्तानुसार एक माह का वेतन देकर संविदा सेवा समाप्त की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

कलेक्टर ने किया आश्रम-छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण, पूरे स्टॉफ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button