दर्दनाक हादसा: गाज गिरने से किसान दंपत्ति की मौत, 3 महिलाएं घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–जिले में एक दुखद घटना घटी है। दरअसल, खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में काम कर रही 3 महिलाएं झुलस गईं। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें गंभीर रूप से घायल 2 महिलाओं को हायर सेंटर भेजा गया है। घटना महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरा से 4 किलोमीटर दूर ग्राम मुढ़ीपार निवासी राधेश्याम दीवान (35), उनकी पत्नी रत्ना बाई दीवान (30) और उमेश्वरी दीवान (30) बुधवार को अपने खेत पर काम करने गए थे। दोपहर करीब 3 बजे तेज गरज-चमक के साथ आसमान में बिजली चमकने लगी। इसी दौरान खेत में काम कर रहे किसान राधेश्याम दीवान (38) और उनकी पत्नी रत्ना बाई (36) पर बिजली गिर गई। जिससे दंपत्ति बुरी तरह से झुलस गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना में कुछ दूरी पर खेत में काम कर रही उमेश्वरी दीवान, ओमेश्वरी दीवान और एक अन्य महिला भी घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास काम कर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ग्राम सरपंच को दी। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। घटना में घायल महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो महिलाओं को रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कामय कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
खेत में काम करते समय दर्दनाक हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत