नवापारा ब्रेकिंग : रायपुर और धमतरी जिले के सैकड़ों किसान धरने पर बैठे, सड़क दोनों ओर से हुआ जाम, कर रहे ये मांग, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने के बाद महानदी तटीय क्षेत्रों के खेतों में पानी घुस गया है, जिससे हजारों एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गई है। फसल डूबने से नाराज धमतरी और रायपुर जिले के सैकड़ों किसान सड़क पर उतर आए और घंटों से जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

जानकारी के अनुसार नवापारा के समीपस्थ दुलना, कठौली, धुमा, पटेवा ग्राम के किसानों ने कुरुद- नवापारा मार्ग पर सड़क जाम कर दिया है। किसानों का कहना है कि जन संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण सैंकड़ों एकड़ खेत में पानी घुस गया है। विभाग की लापरवाही से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

किसानों ने आरोप लगाया कि बरसात में भी दुलना एनीकेट का गेट बंद रहने के चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे तटीय इलाकों के खेतों में पानी भर गया है। फसलें इस समय पकने की स्थिति में हैं और लंबे समय तक पानी में डूबे रहने से फसल पूरी तरह से खराब होने का अंदेशा है। इससे किसानों को भारी नुकसान का खतरा मंडरा रहा है।

प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि अगर जल्द ही नुकसान का सर्वे कर मुआवजे की घोषणा नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वे मांग कर रहे है कि या तो दुलना एनीकेट को तोड़ा जाए या सरकार हर साल के मुआवजे की राशि निश्चित करे।

सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस और धमतरी कठौली के पटवारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए है। फिलहाल दो घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम है।

News Update..  …..

VIDEO

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

गंगरेल-सोंदूर जलाशय से छोड़ा पानी, महानदी का जलस्तर बढ़ा, निचले बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी, महानदी टापू में फंसा मंदिर का पुजारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button