CM साय का बड़ा बयान: किसान चिंता न करें, तय दामों में होगी धान खरीदी, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कही ये बात…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली से लौटने के बाद धान खरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसान चिंता न करें, मोदी की गारंटी है। किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करेंगे और 21 क्विंटल प्रति एक एकड़ धान खरीदा जाएगा। सीएम साय ने कहा कि कैबिनेट का विस्तार भी जल्द होगा।
एयरपोर्ट पर चर्चा के दौरान सीएम साय ने बताया कि कैबिनेट में नए विधायकों के साथ ही पुराने और अनुभवी चेहरे भी होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि रविवार शाम को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई है। बैठक में मंत्रिमंडल और प्रदेश में शुरू की जाने वाले कुछ योजनाओं को लेकर चर्चा हुई है।
मंत्रिमंडल में इन्हें मिल सकती है जगह
बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, डोमन लाल कोर्सेवाडा, रेणुका सिंह और अजय चंद्राकर को जगह मिल सकती है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 11 बजे दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। यहां आदिवासी समाज के निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह और आमसभा में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद श्री साय बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, 18 लाख आवास योजना के साथ इन योजनाओ पर लिया निर्णय