इंटरकास्ट लव मैरिज से नाराज ससुर ने की बहू की हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंका शव, सामने आया खौफनाक सच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ससुर ने नवविवाहित बहू की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छिपा दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी इंटरकास्ट विवाह के खिलाफ था। इसीलिए उसने बहू को कीटनाशक दवा पिलाने के बाद गला दबाकर मारा डाला और शव को घर के सेप्टिक टैंक में फेंककर घटना को छुपाने की कोशिश करता रहा। मामला कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सहसपुर लोहारा क्षेत्र में गुरुवार को घर के सेप्टिक टैंक से 20 वर्षीय कामिनी निषाद का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बहू की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ससुर ने ही की थी।
हैदराबाद में हुआ था प्रेम
बताया जा रहा है कि कामिनी ने छह महीने पहले बांधाटोला निवासी भोजराज पटेल से लव मैरिज की थी। कामिनी और बोधराम पटेल की मुलाकात हैदराबाद में मजदूरी के दौरान हुई थी। वहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और उन्होंने इंटरकास्ट शादी कर ली। शादी के बाद बोधराम उसे अपने घर बांधाटोला लेकर आया था, लेकिन बोधराम के पिता जहल पटेल शुरू को से ही विवाह स्वीकार नहीं कर रहा था।
इंटरकास्ट मैरिज के खिलाफ था
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह इस विवाह के खिलाफ था और इसी रंजिश में उसने कामिनी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, आरोपी जहल पटेल ने पहले बहू को कीटनाशक दवा पिलाई, इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह शव को घर के सेप्टिक टैंक में फेंककर घटना को छुपाने की कोशिश करता रहा।
घटना का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को घर से बदबू आने पर परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ। टैंक खुलवाने पर कामिनी का शव मिला, जिसके बाद क्षेत्र में मातम और आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी ससुर जहल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग ऐसी बर्बर वारदात को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंटरकास्ट लव मैरिज का खौफनाक अंत! सेप्टिक टैंक से मिली नवविवाहिता की लाश, ससुर पर हत्या का शक











