बेटे की बारात से पहले पिता की हत्या, मातम में बदली शादी की खुशियां, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– घर में शादी की सजावट थी जश्न का माहौल था इस बीच दूल्हे के पिता की हत्या हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात रामपुर चोरहा गांव में घर के बाहर गली में भागवत मारकंडे (55) का शव मिला। मृतक के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान हैं, वहीं रीढ़ की हड्डी और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं। भागवत के बेटे की शनिवार को बारात निकलनी थी। घटना के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि भागवत दास मारकंडे के घर में शादी का कार्यक्रम था। 19 अप्रैल को उनके बेटे की बारात निकलनी थी। देर रात सभी परिवार के लोग खाना खाकर अपने घरों में सोने चले गए। आशंका है कि किसी ने रात में धारदार हथियार से भागवत दास पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। उनके पोते ने सबसे पहले उनका शव देखा। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी।
संदेहियों से पूछताछ कर रही पुलिस
परिजनों के बयान लेने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
मातम में बदली शादी की खुशियां, बेटी की शादी कार्ड बाँटने निकले पिता और उसके भतीजे की मौत