डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या, छोटे भाई को कॉल कर कहा- पापा को मारकर खत्म कर दिया हूं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने नशे की हालत में पिता की मरते दम तक बेरहमी से पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने छोटे भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी और फरार हो गया। मामला सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जामडीह निवासी हरिहर साय (55) अपने बड़े बेटे अशोक (27) के साथ घर में अकेला रह रहा था। हरिहर साय की पत्नी उर्मिला चौहान करीब एक साल से मायके में रह रही थी। दो महीने पहले हरिहर साय का मंझला बेटा संतोष, बहू सोनमतिया व छोटा बेटा आशुतोष चौहान अंबिकापुर में रहकर मजदूरी करते हैं। शुक्रवार की सुबह करीब 8.30 बजे अशोक ने आशुतोष के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि उसने पिता की हत्या कर दी है।
फोन कर बताया-पिता को मार डाला
घटना की जानकारी देने के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पिता की मौत की खबर मिलते ही आशुतोष अपने भाई संतोष व भाभी के साथ जामडीह पहुंचे। वहां उन्होंने घर में हरिहर साय का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। शव चादर ढका हुआ था। आशुतोष ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लुंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
ग्रामीणों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिता-पुत्र दोनों शराब पीकर झगड़ा करते थे। गांव में लोग दोनों से डरते थे। पुलिस ने आरोपी अशोक के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
हथौड़ी मारकर युवक की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार, अवैध संबंध में हत्या की आशंका