तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत, चालक हुआ फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर लाभांडी निवासी रमेश जोशी तेलीबांधा के पास स्थित एक मॉल के पार्किंग में काम करता था। शनिवार दोपहर लंच समय में रमेश अपने घर पर खाना खाने गया था। वहां से 1 बजे वापस ड्यूटी पर लौट रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाइक समेत गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: ट्रक की चपेट में आने से सरपंच प्रत्याशी की दर्दनाक मौत