शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर पिता की हत्या, बेटे ने फावड़े से किया हमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने फावड़े से पिता पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार खुर्सीपार अंतर्गत बालाजी नगर का रहने वाला करण नारायण सिंह (33) ने पिता श्याम नारायण सिंह की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर आरोपी करण की अपने पिता से दो दिन पहले बहसबाजी हुई थी। 7 नवंबर की रात खाना खाने के बाद आरोपी करण, उसका भाई वीर बहादुर सिंह और पिता श्याम नारायण अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। घर के बाकी सदस्य भी सोने चले गए।

फावड़ा मारकर पिता की हत्या

सुबह करीब 4 बजे घर के बाहर तोड़-फोड़ की आवाज सुनकर वीर बहादुर अपने कमरे से बाहर निकला। उसने देखा कि करण बाहर खड़ी उसकी बाइक पर फावड़े से तोड़-फोड़ कर रहा था। वीर बहादुर ने उसे रोका तो बोला कि पिताजी को मार दिया हूं, आज तुझे भी नहीं छोडूंगा। उसके शरीर पर खून के छींटे लगे हुए थे। वीर बहादुर तुरंत दौड़ते हुए अपने पिताजी के कमरे में गया। वहां जाकर देखा तो पिता श्याम नारायण पलंग पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इस बीच करण फावड़ा लेकर वीर बहादुर को भी मारने दौड़ा। वह किसी तरह जान बचाकर पिछले दरवाजे से बाहर निकला। इसके बाद उसने खुर्सीपार पुलिस को सूचना देकर बुलाया।

आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सूचना मिलने के बाद जब तक खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी घर से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा। इसके बाद एक टीम गठित कर आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में ठेका मजदूरी का काम करता है। वो शराब पीने का आदी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

शराब दुकान में पीछे मिली वृद्ध की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button