सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, गायत्री परिवार की उपस्थिति में यज्ञ और विद्यारंभ संस्कार का हुआ आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरस्वती शिशु मंदिर, नवापारा में बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा माता-पिता एवं गुरुजनों के सम्मान, नियमित अध्ययन, पूजन, सद्व्यवहार, देशभक्ति तथा अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक पालन का सामूहिक संकल्प लिया गया। बच्चों में संस्कार, अनुशासन एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में नवप्रवेश लेने वाले लगभग 33 बच्चों का पारंपरिक विधि से विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया गया। तिलक-वंदन कर शिक्षकों द्वारा बच्चों से कापी में “ॐ” लिखवाया गया, जिससे उनके शैक्षणिक जीवन का शुभारंभ हुआ।
तीन कुण्डीय यज्ञ का आयोजन

पंडित हरि शंकर सिन्हा के सान्निध्य में तीन कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें हवन, पूजन एवं आरती संपन्न हुई। पंडित जी ने यज्ञ-हवन के आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन को शुद्ध एवं सकारात्मक बनाने वाला बताया।
विद्यालय के प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर ने बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विवेक और संस्कारों के विकास का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों को निरंतर अध्ययन, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नवीन प्रवेश लेने वाले बच्चों को शिक्षकों द्वारा कापी-पेंसिल प्रदान की गई। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। आयोजन में शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आभार वरिष्ठ शिक्षक नरेश यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नरेश यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, दीपक देवांगन, नरेंद्र साहू, नारायण पटेल, वाल्मिकी धीवर, रेणु निर्मलकर, तामेश्वर साहू, नंद कुमार साहू, संजय सोनी, परमेश्वर सिन्हा, मंजू, ममता, देवकी, हुलेश्वरी साहू, , चेतन, प्रतिभा यादव, लोमेश साहू, मानसी साहू,अभिभावकगण आदि उपस्थित रहें। उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रभारी सरोज कंसारी द्वारा दी गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा सशिम में एक दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन: खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम! इन छात्रों ने बनाया स्थान











