ट्रक और कैप्सूल वाहन में जोरदार भिड़ंत: महिला को बचाने के चक्कर में आपस में भिड़े दोनों गाड़ी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक विक्षिप्त महिला को बचाने के चक्कर में ट्रक और कैप्सूल वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के केरा रोड में यह हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कैप्सूल वाहन का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया था। जिसे नगर पंचायत की जेसीबी की मदद से केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक विक्षिप्त महिला जो सड़क में पैदल चल रही थी जिसे ट्रक चालक ने बचा लिया। लेकिन सामने से आ रही कैप्सूल वाहन से ट्रक भिड़ गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से केबिन में फंसे ड्राइवरों को बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि कैप्सूल वाहन का ड्राइवर अस्तउल मुस्तफा बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रहा था। वहीं ट्रक ड्राइवर खिरो लाल जांगड़े (37) ट्रक में कोयला लोड कर रायगढ़ की ओर से बिलासपुर जा रहा था। तभी केरा रोड में यह हादसा हो गया। जिससे दोनों वाहन चालक के केबिन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया जिसके बाद आवाजाही शुरू की गई। शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।