अभनपुर में चलती कार में लगी भीषण आग, 4 लोग थे सवार, कूद कर बचाई अपनी जान, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर- रायपुर हाइवे रोड पर चलती कार में भीषण आग लग गई। घटना के समय कार में 4 लोग सवार थे। सभी ने कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर मोहन ढाबा फ्लाईओवर के पास एक चलती एसयूवी कार से अचानक धुंआ निकलने लगा। कार में 4 लोग सवार थे। युवकों ने कार को सड़क किनारे खड़ा किया और किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे के बाद ब्रिज पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
कार में आग लगने के बाद धमाके भी हो रहे थे। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: यात्री बस में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, 40 यात्री थे सवार