फिल्म 695 : किरदार में ढलने 10 दिन अयोध्या में रहे अशोक समर्थ, सीएम साय ने फिल्म को लेकर कहा……

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)रायपुर Movie 695 :- राम जन्मभूमि पर आधारित फिल्म 695 शुक्रवार को रिलीज हुई। इसमें रामचंद्र दास परमहंस का किरदार निभाने वाले अशोक समर्थ रायपुर पहुंचे। बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म में मुझे विशुद्ध हिंदी बोलना था। इसके लिए मैंने काफी मेहनत की, क्योंकि रोजमर्रा की जिंदगी में हम आधे से ज्यादा शब्द इंग्लिश के यूज करते हैं। ऐसे में विशुद्ध हिंदी के लिए अभ्यास जरूरी था। किरदार में ढलने के सवाल पर बोले- मैं 10 दिन अयोध्या में रहा। जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई गई थी तबसे साधू-संतों के आचरण को ऑब्जर्व करता रहा। यही वजह है कि उम्र के अलग-अलग पड़ाव को मैं जीवंत कर पाया।
इंसान से अभिनय की शुरुआत
अशोक ने हिंदी, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2005 की फिल्म इंसान से अपने अभिनय की शुरुआत की। तब से अशोक ने फैमिली: टाइज ऑफ ब्लड (2006), एक चालीस की लास्ट लोकल (2007), राइट या रॉन्ग (2010), क्रांतिवीर: द रेवोल्यूशन (2010), सिंघम (2011), मैरिड 2 अमेरिका जैसी फिल्मों में काम किया है। गली गली चोर है (2012), आर… राजकुमार (2013), थोड़ा तूजा थोड़ा मजा (2013), विट्टी डांडू (2014), पटना से पाकिस्तान (2015) और बेटा (2016) में वे नजर आए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की तारीफ
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया मे लिखा कि राम जन्मभूमि के अतीत और असंख्य रामभक्तों के 500 वर्षों के संघर्ष की कहानी को दर्शाती फ़िल्म ‘सिक्स नाइन फ़ाईब’ (695) का यह शानदार ट्रेलर अद्भुत है। यह सनातनियों के बलिदान की सच्ची गाथा है। यह फिल्म श्रीराम मंदिर के निर्माण के इतिहास के बारे में सत्यता से अवगत कराती है।
यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ के रामभक्तों ने किया है। संघर्ष की इस कहानी को साहस के साथ प्रस्तुत करने के लिए मेरी तरफ से फिल्म की पूरी टीम को हृदयातल से बधाई। आप सभी से आग्रह है कि यह फ़िल्म अवश्य देखें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu