फिंगेश्वर बनेगा जिले का पहला ओडीएफ प्लस मॉडल विकासखण्ड, कलेक्टर के निर्देश पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे सरपंच-सचिव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में फिंगेश्वर विकासखण्ड बहुत जल्द जिले का पहला ओडीएफ प्लस मॉडल विकासखण्ड बनने जा रहा हैं। उल्लेखनीय है कि यहां के हर गांव में शहरों की ही तरह घर-घर से कचरा कलेक्शन का कार्य किया जायेगा। इसके लिए तैयारियां गांवों में सरपंच-सचिव द्वारा लोगों को प्रेरित कर किया जा रहा है।

इसके अलावा गांव के गली मोहल्लो में लगातार साफ-सफाई की जायेगी तथा खुले में कचरा फेंकने वालों पर भी जुर्माना लगाया जायेगा। इन कार्यों को जमीनी स्तर पर कार्य कराने के लिए जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सीईओ अजय पटेल एवं जिला समन्वयक परवेज हनफी ने सरपंच-सचिवों की आज संयुक्त बैठक ली तथा ग्रामों में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उसे समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा।

उन्होंने कहा कि ग्रामों में पहुंच चुके कचरा कलेक्शन के लिए रिक्शे से सप्ताह में कम से कम दो दिन प्रत्येक घरों से कचरा कलेक्शन कराने, दुकानों, गुमटियों अथवा ठेलों से प्रतिदिन कचरा कलेक्शन कराने को कहा। गांव में सफाई नहीं पाये जाने पर सचिवों पर भी लगाया जायेगा जुर्माना। कचरा कलेक्शन कार्य एवं अपने-अपने गांवों में साफ-सफाई रखने के लिए सभी सरपंच एवं सचिवों ने युध्द स्तर पर कार्य करने एवं अपने विकासखण्ड को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने की सहमति दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम में दो करोड़ की लागत से बनेगा सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड, विधायक रोहित साहू के ध्यानाकर्षण पर उपमुख्यमंत्री साव ने विधानसभा में की घोषणा

Related Articles

Back to top button