दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत, दूसरा ट्रक चालक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रकों में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार रविवार रात दर्री थाना क्षेत्र के गेरवाघाट पुल के आगे दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घटना रात 3 बजे की है। एक ट्रक पहले से सड़क पर ब्रेकडाउन कर खड़ा हुआ था, जहां कोरबा की तरफ से आ रहे दूसरा ट्रक टकरा गया। हादसे के बाद ट्रकों में आग लग गई। आग के लपटे इतनी ज्यादा थी कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था। घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही वाहन जलकर खाक हो चुका था।

आग बुझने के बाद ट्रक के अंदर देखा, तो एक ट्रक का चालक केबिन में ही फंसा हुआ था, जिसकी जलने से मौत हो गई। घटना की जानकारी ट्रक मालिक को दी गई। ट्रक मालिक ने बताया कि मृतक चालक परमेश्वर मांझी (30 वर्ष) पत्थलगांव का रहने वाला था, जो कोरबा टीपी नगर से लोड के लिए रानी अटारी जा रहा था। मौके पर पहुंची दर्री पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button