बच्चों से भरी बस में लगी आग, पिकनिक से लौट रहे थे बच्चे, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- बच्चों से भरी बस में आग लगने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों पिकनिक मनाने गए हुए थे, वहां से लौट रही बस में अचानक आग लग गई। इस बस में शिक्षक और बच्चों को मिलाकर कुल 50 लोग सवार थे। जिसके बाद आग से जल रही बस से गांव के लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र के ग्राम बछाली खुर्द से चार यात्री बसों में लगभग 200 सैलानी पिकनिक मनाने कोरबा जिले के सतरेंगा पर्यटन स्थल पहुंचे थे। यहां पिकनिक मनाने के बाद सभी बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी अजगरबहार गांव के पास पुष्पराज ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 10 एवी 4651 में आग लग गई।
सैलानियों के अनुसार चलती बस से धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ समझ आता, इसके पहले ही आग भड़क गई। चालक ने आनन-फानन में बस रोका और उस पर सवार सैलानियों को सुरक्षित उतारा। इस कार्य में आसपास के गांव वालों ने भी मदद की। इस बीच बस की आग में काबू नहीं पाया जा सका। इसकी वजह से बस जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। अच्छी बात यह रही कि ड्राइवर और शिक्षक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंगः बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, देखिए वीडियो