खड़ी स्कॉर्पियो में लगी आग, मचा हड़कंप, गाड़ी पूरी तरह जल कर खाख, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। आग देखकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आसपास और खड़ी गाड़ियों में आग लगने की संभावना थी। घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना क्षेत्र का हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 4 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियो से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गई। आग की लपटों से तेज धुआँ फैलने लगा। आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास में खड़ी कारों को तुरंत किनारे करवाया गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गाड़ी पूरी तरह चल कर राख हो चुकी थी।
फिलहाल आग किस वजह से लगी है यह पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो दिसंबर महीने से रेलवे स्टेशन के फ्रंट साइड के पार्किंग में खड़ी है। पिछले 4 महीने से गाड़ी का मालिक उसे लेने नहीं आया है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा रही है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK