गरियाबंद जिले के जनपद कार्यालय में लगी आग, कंप्यूटर-फर्नीचर समेत जरूरी दस्तावेज जले, करोड़ की गड़बड़ी में लीपापोती का आरोप
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत कार्यालय देवभोग में सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन आगजनी की घटना में कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर समेत कई जरूरी दस्तावेज जल गए।
जानकारी के अनसार जनपद के लिपिक केदार रात्रे सुबह करीब साढ़े 10 बजे पंचायत कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने पंचायत के कक्ष क्रमांक 5 से धुआं निकलता दिखाई दिया। आस-पास के लोगों की मदद से किसी तरह रूम के लोहे के दरवाजे को तोड़ कर घुसे तो कमरे में आग लगी हुई थी। लिपिक ने लोगों की मदद से बोर चालू कर कमरे में पाइप के सहारे पानी से आग बुझाई फिर बिजली कनेक्शन काट अंदर में रखे सामान को निकालने की कोशिश की। हालांकि अंदर रखा सारा सामान जल चुका है।
लिपिक केदार ने कहा कि कुछ सरकारी रिकॉर्ड भी जला है, पर क्या-क्या है यह पूरा सामान निकालने के बाद पता चल सकेगा। दूसरे कमरे में आग फैलती उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया है।
डेढ़ करोड़ के घपले का आरोप
जानकारी के मुताबिक जनवरी 2023 में जनपद उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा द्वारा जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल व जनपद सीईओ एमएल मंडावी के खिलाफ आर्थिक अनियमितता की शिकायत की गई थी। उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने अपनी जांच में लगभग डेढ़ करोड़ की आर्थिक अनियमितता पाई थी। प्रतिवेदन में सीईओ मंडावी, लिपिक से राशि वसूली व एफआईआर दर्ज करने के अलावा पति की फर्म से 40 लाख रुपए के सेनेटाइजर की बिक्री पंचायतों में कर अप्रत्यक्ष लाभ लेने के आरोप पर जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की थी।
फाइल पर कार्रवाई करने की तैयारी
मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व सीईओ प्रतीक प्रधान रुकी फाइल पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच सप्ताह भर पहले उन्हें हटा कर छुरा जनपद भेज दिया गया। जनपद उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद में बेहतर काम कर रहे सीईओ प्रतीक प्रधान को अचानक हटाया जाना, हटने के सप्ताह भर बाद जनपद में आग लगना साबित करता है कि डेढ़ करोड़ घपले के हाई प्रोफाइल मामले को खत्म करने की भीतर से कोई साजिश हो रही है। उपाध्यक्ष ने जांच की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: फर्निशिंग दुकान में लगी आग, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, देखिए वीडियो