गायत्री शक्तिपीठ राजिम में पांच दिवसीय नारी सशक्तिकरण प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
वर्तमान समय नारी सदी के नाम से जानी जाती है - डॉ कुंती
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) राजिम :- अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में जिला स्तरीय पांच दिवसीय नारी सशक्तिकरण प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज सोमवार 30 अप्रैल 2024 को किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रांतीय प्रशिक्षक डॉक्टर कुंती साहू, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्रीमती चंद्रलेखा गुप्ता,सुश्री रुक्मणी बंछोर, सुश्री शांता साहू, सुश्री श्रद्धा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिविर की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर कुंती साहू ने कहा कि वर्तमान समय नारी सदी के नाम से जानी जाती है । आधी आबादी नारियों की है किंतु नारियां अपनी शक्ति को पहचान कर उसका समुचित उपयोग नहीं कर पा रही है। उन्हें सशक्त करने की आवश्यकता है। श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर ने कहा कि माताएं व्यस्तम समय, भीषण गर्मी में अपने अधिकार और कर्तव्य को समझते हुए समाज कल्याण के लिए शिविर में भाग ले रही है। मैं आप सभी को नमन करती हूं।
विभिन्न संस्कारों का प्रयोगिक प्रशिक्षण
प्रथम दिवस की कक्षा में नारी सशक्तिकरण के उपाय, महिला मंडल का निर्माण, कार्य योजना का व्यावहारिक प्रशिक्षक, युग साहित्य का विस्तार, रचनात्मक दीपयज्ञ, संस्कार परंपरा के उपरांत मंत्रोच्चारण का अभ्यास कराया गया। अगले दिन की कक्षा में बाल संस्कार का सफल संचालन, विद्यालय में व्यसन मुक्ति की कक्षा , गर्भ संस्कार प्रयोगिक प्रशिक्षण कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने नारी जागरण जिला प्रमुख दुर्गावती सेन, एमकुमारी साहू, चंद्रकला यादव, सुनीता साहू, मिलेश्वरी साहू, ट्रस्टी महेंद्र कुमार साहू, संतराम साहू, रिखी राम साहू, वरिष्ट परिजन पवन गुप्ता, संतोष साहू, कमलेश साहू, पुरण लाल साहू, बलराम साहू के साथ साथ माँ भगवती महिला मंडल के बहनों का सराहनीय योगदान दे रहे है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती यामनी यादव ने कहा की जो बहने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही वे अपने गांव के तथा आसपास के गांव के महिला मंडल को प्रशिक्षण करने के साथ साथ विभिन्न संस्कार करने प्रेरित करे।
हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े