पारागांव शक्ति केन्द्र में बूथ समिति का गठन, इन्हे मिली जिम्मेदारी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भाजपा मंडल नवापारा के पारागांव शक्ति केंद्र अंतर्गत आने वाले बूथों में गुरुवार को संगठन चुनाव संपन्न कराए गए। पारागांव शक्ति केंद्र प्रभारी किशोर देवांगन और सहप्रभारी साधना सौरज के नेतृत्व में संपन्न हुए संगठन चुनाव में ग्राम पारागांव से राजेंद्र देवांगन, मुकेश देवांगन, महेश ठाकुर, अनुज राजपूत, ग्राम नवागांव से नंदकुमार चक्रधारी, ग्राम लखना से तिलक यादव और ग्राम कोलियारी से हीरा लाल चक्रधारी नियुक्त किए गए ।
इस दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी किशोर देवांगन ने चयनित पदाधिकारियों को कहा कि भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव में जिम्मेदारी मिलना अपने आप में गर्वित करने वाला है। विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने में भारत के प्रत्येक नागरिक के साथ-साथ भाजपा के प्रत्येक सिपाही की भी अहम भूमिका रहेगी ।
किसी भी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चुनौतीपूर्ण होता है । इस चुनौती को स्वीकार करने वाला अपने आप में विशेष होता है। चयनित सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पार्टी और अपने आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेंगे ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को विधानसभा सदस्यता की दिलाई शपथ