पूर्व उपसरपंच की खून से लथपथ मिली लाश, तीन दिनों से था लापता, शरीर पर गहरे चोट के निशान, परिजनों को हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन दिनों से लापता पूर्व उपसरपंच की खून से लथपथ लाश मिली है। मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
3 दिसंबर से था लापता
जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के भैंसाझार के घने जंगल में शनिवार सुबह पूर्व उपसरपंच सूर्या प्रकाश बधेल (37) का खून से सना शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। परिजनों के अनुसार सूर्या प्रकाश 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे घर से निकले थे। देर शाम तक वह घर नहीं लौटे और शाम 6 बजे से उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। चिंता बढ़ने पर परिजनों ने रतनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस और परिजन लगातार तलाश में जुटे रहे।
खून से सनी मिला शव

शनिवार सुबह परिजन पुनः भैंसाझार जंगल की ओर पहुंचे, जहां उन्हें पहले झाड़ियों के पास खड़ी पैशन बाइक सीजी 11 बीएन 6975 दिखाई दी। शंका गहराने पर सघन खोजबीन शुरू की गई। कुछ ही दूरी पर नाली के समीप घनी झाड़ियों में सूर्या प्रकाश का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखकर परिजन बदहवास हो उठे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान मिले हैं, जो किसी धारदार हथियार या हमले की ओर इशारा करते हैं। आसपास बिखरा खून भी यह संकेत देता है कि वारदात सुनियोजित तरीके से की गई होगी। पुलिस अब मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल, अंतिम लोकेशन, निजी व सामाजिक विवादों तथा परिचितों से पूछताछ सहित हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सरकारी क्वार्टर में मिली महिला की लाश, पति की हैवानियत आई सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार











