तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, सामने आई हादसे की बड़ी वजह

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार युवक को विंड ग्लास तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। कार दुर्ग शहर के नामी डॉक्टर के बेटे का है, जो नशे की हालत में रफ ड्राइविंग कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फार्च्यूनर कारजानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार सीजी 07 बीडब्ल्यू 9977 अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। कार शहर के नामी न्यूरो सर्जन डॉक्टर का बेटा नमन तिवारी का है। वह डीपीएस की तरफ आ था।

durg accidentबताया जा रहा है कि कार की स्पीड अत्यधिक होने के कारण एवं चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है उसका चक्का भी टूट कर अलग हो गया है। एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। लोगों ने शीशा तोड़कर कार सवार को बाहर निकला। वहीं तुरंत 112 में फोन करके पुलिस को बुलाया। उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

अभनुपर ब्रेकिंग: तीन गाड़ी आपस में टकराए, कार ने बाइक और ऑटो को मारी टक्कर

Related Articles

Back to top button