दर्दनाक सड़क हादसा: बच्ची के जन्मदिन पर उजड़ गया परिवार, ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को मारी टक्कर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जांजगीर-चांपा जिले में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया है। इस हादसे में पिता-पुत्र और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गुस्साएं लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोनारगढ के रहने वाले रामकुमार कश्यप (47) अपनी 3 वर्षीय नातिन का जन्मदिन मनाने के लिए परसदा जा रहा था। रामकुमार के साथ उसकी पत्नी सतरूपा बाई (42), बेटा चंद्र प्रकाश कश्यप (19) और 3 साल की नातिन एक ही बाइक में सवार थे। इसी दौरान दोपहर 1 बजे के आसपास अरसमेटा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर के बाद सभी बाइक सवार दूर सड़क किनारे जा गिरे। जिसमें 3 साल की बच्ची समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि सतरूपा गंभीर रूप से घायल हो गई।
लोगों ने किया चक्काजाम
घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने घायल सतरूपा को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
पीड़ितों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में 20-20 लाख रुपए नकद व नौकरी दी जाए। बीच में मध्यस्ता के लिए स्थानीय पुलिस, पामगढ़ विधायक व पीड़ित के परिजन मौके पर 8 घंटे से डटे रहे। देर रात बाद मामले में सुलह हुआ। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW