दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले से बड़ी खबर सामने आ रहा है, जहां सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। बताया जा रहा है कि 35-40 ग्रामीण ट्रक में सवार होकर बाजार जा रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। घटना बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दरभा क्षेत्र के ग्राम चांदामेटा से 35-40 ग्रामीण ट्रक 407 में सवार होकर कोलेंगे गांव बाजार गए थे। शनिवार को कोलेंग गांव में साप्ताहिक बाजार लगा था। ग्रामीण रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने बाजार जा रहे थे। रास्ते मे घाट के पास टर्निंग पॉइंट में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में सवार ग्रामीण काफी दूर तक गिर गए। हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
वहीं ट्रक में सवार करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। जिसमें 10 ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं। बाकी ग्रामीण मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान और प्रशासनिक की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएम ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना हृदय विदारक बताया है। सीएम ने एक्स में पोस्ट किया है कि बस्तर जिले में चांदामेटा से कोलेंग के बीच मिनी ट्रक के पलटने से 4 ग्रामीणों के निधन और 29 लोगों के घायल होने की खबर हृदय विदारक है। जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। ऐसी घटनाएं मन को विचलित करती हैं, मेरा आप सभी से आग्रह है कि सड़कों पर यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें। जिंदगी अमूल्य है।
ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से टकराया ट्रेलर, दो सगे भाइयों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे