माजदा वाहन ने चार युवकों को कुचला, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि 8 युवक चंद्रहासिनी माता मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद वे खाना खाने के लिए रुके। वे अपने वाहन की ओर जा रहे थे, तभी एक माज़दा वाहन ने 6 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र सेे आठ युवक चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी माता मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद वे वापस लौट रहे थे। ग्राम पंचायत चेंदाई के पास वे खाना खाने के लिए रुके। खाना खाने के बाद, जैसे ही वे अपने वाहन में बैठने वाले थे, एक तेज रफ्तार अज्ञात माज़दा वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। माजदा को देखकर बाकी चार लोग कूदकर अपनी जान बचा ली।
एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान आकाश खांडे के रूप में हुई है, जबकि वीरेंद्र कुर्रे, वीरेंद्र सूर्यवंशी और भोला प्रसाद घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात माज़दा वाहन की तलाश कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत











