सोलर प्लेट सेट और हालर मशीन लगाने के नाम पर 2 लाख 60 हजार ठगे : आरोपी नवापारा से गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- जिले में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने सोलर प्लेट का सेट और हालर मशीन लगाने के नाम पर 2 लाख 60 हजार रूपए ले लिया, लेकिन आरोपी ने न ही सामान दिए और न ही पैसा लौटाये। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस को धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गरियाबंद जिला के जुगाड़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के जुगाड़ थानांतर्गत ईश्वर नागेश पिता शैलुराम नागेश को नवम्बर 2021 में गोबरा नवापारा के रहने वाले विजय यादव ने घर में सोलर प्लेट 1.5 किलो वाट का पूरा सेट और हालर मशीन (छोटा राईश मील) लगाने की बात कहते हुए 2 लाख 60 हजार रूपए मांगा। जिसपर ईश्वर नागेश ने उतना पैसा नहीं है कहते हुए अपने डेड़साला भीखराम नेताम ग्राम कांडसर से 2 लाख 60 हजार रूपए की राशि का चेक विजय यादव को देने बोला।
भीखराम ने 24 दिसंबर 2021 को 2 लाख 60 हजार रूपए चेक विजय यादव को दिया। जिसे विजय यादव द्वारा ग्रामीण बैंक से तत्काल उक्त राशि को आहरण कर लिया गया था।
रूपए मिलने के बाद विजय यादव ने प्रार्थी ईश्वर के घर में सोलर प्लेट व हालर मील नहीं लगाया है। साथ ही पैसा वापस मांगने पर टलमटोल करता रहा, फिर बाद में नही दूंगा बोल दिया। इसके बाद ईश्वर ने थाने पहुंचकर विजय यादव के खिलाफ धोखाधड़ी के शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी के शिकायत पर अमलीपदर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध जांच में जुटी गई।
उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में अमलिपदर थाना उप निरीक्षक प्रभारी चंदन सिंग, प्रधान आरक्षक कुबेर बंजारे, वीरेंद्र ध्रुव रोहित साहू, रूपेश जैसवाल, रिजवान कुरैसी की टीम बनाकर आरोपी विजय कुमार यादव पिता मंतराम यादव गोबरा नवापारा के बगदेही पारा वार्ड नं. 16 पहुंचे। जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना कृत्य स्वीकार किया गया, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।