Apk फाइल भेजकर 12 लाख की ठगी, मोबाइल हैक कर 38 ट्रांजेक्शन में निकाले 12 लाख

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :एपीके (APK) फाइल भेजकर 12 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने व्हाट्सएप पर एक एपीके फाइल का लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही कारोबारी का मोबाइल हैक हो गया और उसका बैंक खाता खाली हो गया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामला रायपुर जिले के राखी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, पीड़ित कारोबारी महेश कुमार साहू ने बताया कि उनकी ट्रैक्टर रिपेयरिंग की दुकान है। 17 जुलाई को उनके व्हाट्सएप ग्रुप में पीएम किसान योजना से जुड़ी एक एपीके (APK) फाइल भेजी गई। फाइल डाउनलोड होते ही महेश का मोबाइल हैंग होने लगा। 19 जुलाई को महेश किसी से फोन पर बात कर रहे थे, तभी उनका फोन अचानक बंद हो गया। इसके बाद जब किसी ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तो वह महाराष्ट्र के पुणे में किसी व्यक्ति के पास डायवर्ट हो गया।

ठगों ने सिम और आधार किया ब्लॉक

महेश तुरंत जियो कंपनी के ऑफिस गए और पूछताछ की। उसे पता चला कि उसका सिम ब्लॉक हो गया है। जब उसने नया सिम लेने के लिए बायोमेट्रिक्स और फोटो दिया तो वह मैच नहीं हुआ। इसके बाद उसे आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कहा गया। जब महेश अपना आधार अपडेट कराने गया तो उसे अपडेट करने के लिए 10-15 दिन का समय दिया गया। इसके बाद महेश को पता चला कि उसका आधार ब्लॉक हो गया है। वहीं उसके बैंक खाते से कई ट्रांजेक्शन हो चुके हैं।

38 ट्रांजेक्शन में निकाले 12 लाख

दरअसल, ठगों ने एपीके फाइल के जरिए वायरस भेजकर महेश के मोबाइल को हैक कर लिया। फिर मोबाइल नंबर से ओटीपी हासिल कर करीब 38 ट्रांजेक्शन में 12 लाख 3 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। ठगों ने पीड़ित के बैंक ऑफ बड़ौदा महाराष्ट्र के खाते से पैसे निकालकर अलग-अलग बैंकों और खातों में ट्रांसफर कर लिए। धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद महेश ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस साइबर की मदद से मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

APK File भेजकर मोबाइल किया हैक, फिर निकाल लिए डेढ़ लाख रुपए, दो अंतरराज्यीय हैकर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button